img-fluid

अलवर सेंट्रल जेल में सनसनीखेज वारदात; कैदी ने काटा अपना ही प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर

May 05, 2025

नई दिल्‍ली । अलवर सेंट्रल जेल(Alwar Central Jail) में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात(sensational incident) सामने आई है। बताया जाता है कि हत्या के मामले(Murder cases) में सजा काट रहे एक कैदी (Prisoner)ने अपने बैरक में ब्लेड(Blades in the Barracks) से अपना ही गुप्तांग काट दिया। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल प्रशासन के पुलिसकर्मी घायल कैदी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

इसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में कैदी का इलाज शुरू किया गया लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसको जयपुर रेफर कर दिया गया। डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने अपने खुद को ब्लेड से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हम इस सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे और घायल का इलाज किया।


डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि जेल में बंद कैदी शाहरुख ने अपने बैरक में ब्लेड से अपना ही गुप्तांग को काटने की कोशिश की। कैदी शाहरुख साइट्रिक पेशेंट है। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि शाहरुख ने रविवार शाम को बलेड से अपने गुप्तांग को काटने की कोशिश की। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर आरोपी की बॉडी से हो रही ब्लीडिंग को रोकने की कोशिश की है।

डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि घायल कैदी को जयपुर के लिए रेफर किया गया है। जेल में हुई घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई।

बता दें कि अलवर सेंट्रल जेल में दो दिन पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया था। हालांकि चेकिंग अभियान के बाद जेल में प्रतिबंधित सामान का मिलना जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है। अक्सर बदमाश सरेआम जेल से फोन पर धमकी देने, अवैध वसूली करने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Share:

  • दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में 5 साल के दिव्यांग बच्चे से बर्बरता, मुंह पर लगाया टेप और बांध दिए हाथ

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के ग्रेटर कैलाश-2 (Greater Kailash-2) के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में टीचर (Teacher) द्वारा अन्य छात्रों (Students) के सामने 5 साल के एक दिव्यांग बच्चे (disabled child) के साथ दुर्व्यवहार (misbehaviour) किए जाने की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत पर शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved