व्‍यापार

Share Market: 135 अंक गिरकर 52500 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135.05 अंकों (0.26 फीसदी) की गिरावट के साथ 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 37.05 अंकों (0.24 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, यस बैंक, आईडीबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच आईबीबीआईसी में हिस्सेदारी खरीदी है। इन बैंकों ने 5.55- 5.55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह हिस्सेदारी 50,000-50,000 शेयर के बराबर है और इसके लिए पांच-पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

मालूम हो कि आईबीबीआईसी मंच इस साल मई में स्थापित हुआ था। यह भारतीय वित्तीय सेवा क्षेत्र को डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) समाधान प्रदान करता है। इसका उद्देश्य वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए डीएलटी समाधान प्रदान करना है। आज बीएसई पर एसबीआई का शेयर 0.93 फीसदी नीचे 425.45 के स्तर पर बंद हुआ।


पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 76,640.54 करोड़ रुपये घटा। एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, डिविस लैब, भरती एयरटेल और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डॉक्टर रेड्डी, कोटक बैंक, सिप्ला, टाटा मोटर्स और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मेटल और आईटी बढ़त पर बंद हुए। पीएसयू बैंक, मीडिया, फार्मा, ऑटो, बैंक, फाइनेंस सर्विस, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Share:

Next Post

बारिश में भीगने से सेहत हो सकती है खराब, इन उपयों से पांए सर्दी-खांसी से छुटकारा

Wed Jul 28 , 2021
बारिश का मौसम (rainy season) लगभग सभी लोगो को पसंद होता है। लेकिन अपने साथ कई बीमारियों को साथ लाता है। ज़रा सा भीगने पर सर्दी-खांसी होने लगती है। मानसून में सीजन फ्लू, वायरल और कई तरह के इंफेक्शन भी होने लगते हैं। बदलते मौसम बुखार, खांसी, जुकाम (cough, cold) और फ्लू जैसी बीमारियां सबसे […]