
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 119 अंक की तेजी लेकर 61,428 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी सूचकांक ने 36 अंक उछलकर 18,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
1555 शेयरों में तेजी, 472 में गिरावट
शेयर बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1555 शेयरों में तेजी आई, 472 शेयरों में गिरावट आई और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल प्रमुख लाभ में थे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, यूपीएल और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 61,309 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 18,300 के स्तर के पार पहुंचकर 18,308 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved