img-fluid

Deepawali पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 296 अंक उछला

November 05, 2021

नई दिल्ली। दीपावली (Deepawali) के मौके पर विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र (Special Muhurta business session) के दौरान गुरुवार को निवेशकों की ताजा लिवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स (Bombay Stock Exchange (BSE) Sensex) 295.70 अंक यानी 0.49 फीसदी उछलकर 60,067.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 87.60 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,916.80 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में इस विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान प्रमुख रूप से लाभ में रहने वाले शेयरों में एमएंडएम, आईटीसी, बजाज ऑटो, एलएंडटी, कोटक बैंक, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया शामिल थे, जिनके शेयरों में 2.87 फीसदी तक की तेजी आई। इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 0.43 फीसदी तक की गिरावट आई।


बाजार सूत्रों ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान निवेशकों ने अपने नए खातों को खोला, जिससे खरीदारी की गतिविधियों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से त्योहार की खुशी और बढ़ गई है। गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व के द्वारा नवंबर से प्रति माह 15 अरब डॉलर की परिसंपत्ति खरीद में कटौती करने की घोषणा के बाद भी वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिससे पिछले दो सत्रों से जारी गिरावट का रुख पलट गया।

उल्लेखनीय है कि विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान धातु को छोड़कर, बीएसई के सभी सेक्टर सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए, जिसमें ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, पूंजीगत सामान और एफएमसीजी प्रमुख हैं। ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ के अवसर पर शुक्रवार (5 नवंबर) को बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्रः कोविड से अनाथ हुए बच्चों से बोले शिवराज- आप आगे बढ़ें, हर कदम पर हम आपके साथ

    Fri Nov 5 , 2021
    – मुख्यमंत्री ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों से किया आत्मीय संवाद भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने अनेक बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि आपके हौसले की मैं दाद देता हूं। आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved