img-fluid

सीरियल स्पर्म डोनर! 180 से ज्यादा बच्चों का निकला पिता, महिलाओं के खिलाफ करने लगा बड़ी साजिश

May 16, 2025

डेस्क: ब्रिटेन की एक फैमिली कोर्ट ने रॉबर्ट एल्बोन (Robert Albion) को पिता बनने के अधिकार से वंचित कर दिया है. ये सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर Joe Donor के नाम से जाना जाता है. अमेरिका के 54 वर्षीय एल्बोन ने दावा किया है कि उन्होंने 180 से अधिक बच्चों को स्पर्म डोनेशन के जरिए जन्म दिलाया है. हालांकि, अब उन्हें कानूनी तौर पर रोक दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ इंग्लैंड की दो नाबालिग लड़कियों के साथ संपर्क बढ़ाने के उनके प्रयास पर अदालत ने सख्त रवैया अपनाया. न्यायाधीश ने माना कि एल्बोन ने महिलाओं को यह कहकर गुमराह किया कि उन्हें सिर्फ गर्भधारण में मदद मिलेगी, लेकिन बाद में उन्होंने कानूनी अधिकारों की मांग शुरू कर दी. एक महिला ने कोर्ट को बताया कि इस प्रक्रिया के बाद वह गंभीर मानसिक संकट से गुजर रही थी.


कोर्ट ने यह भी सुना कि कई मामलों में एल्बोन ने गर्भधारण के लिए महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए. कोर्ट में जजों की समीति ने सवाल उठाया कि क्या वह प्रजनन के लिए बाध्य है? क्या उसे यह जानकर संतुष्टि मिलती है कि धरती पर उसके बहुत बच्चे हैं? उन्होंने आगे कहा कि एल्बोन का व्यवहार यह दर्शाता है कि वह महिलाओं को मुकदमेबाजी और दबाव के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश करता है.

UK हाईकोर्ट ने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस तरह की प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए जोखिम भरी हो सकती है, जो वैध तरीके से सहायता पाने के बजाय निजी डोनर्स पर निर्भर करती हैं. कोर्ट का मानना है कि एल्बोन का उद्देश्य केवल मदद करना नहीं था, बल्कि इसमें निजी और साइक्लॉजिकल कंट्रोल की प्रवृत्ति भी शामिल थी.

Share:

  • 'कानून का उल्लंघन', किस मामले में हाईकोर्ट ने रक्षा मंत्रालय को लगाई फटकार

    Fri May 16 , 2025
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाई कोर्ट (High Court) ने दो बुजुर्ग बहनों से 132 साल पुरानी विवादित संपत्ति (Property) को बिना उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किए जबरन अपने कब्जे में लेने के “पूरी तरह से अवैध” कृत्य के लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की आलोचना की है. जस्टिस प्रणय वर्मा की अध्यक्षता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved