• img-fluid

    सेरी-ए : इंटर मिलान और वेरोना के बीच मैच 2-2 से ड्रा

  • July 10, 2020

    रोम। इटेलियन फुटबॉल लीग सेरी-ए में गुरूवार देर रात इंटर मिलान और वेरोना के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस ड्रा के साथ ही इंटर मिलान अंकतालिका में चौथे स्थान पर चला गया।

    इस मुकाबले में वेरोना ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के दूसरे ही मिनट में डार्को लाजोविच ने गोल कर वेरोना को 1-0 की बढ़त दिला दी। लाजोविच ने मिलान के स्क्रीनियर को छकाते हुए गोल कर दिया। हालांकि इसके बाद दोनों ही टीमें कोई और गोल नहीं कर सकीं और हाफ टाइम की समाप्ती पर वेरोना अपनी 1-0 की बढ़त कायम रखने में सफल रहा।

    दूसरे हाफ में इंटर मिलान ने बेहतरीन वापसी की और एंटोनियो कांड्रेवा ने मैच के 49वें मिनट में रिबाउंड पर गोल मिलान को 1-1 की बराबरी दिया दी। इसके बाद मैच के 55वें मिनट में मिलान ने 2-1 की बढ़त ले ली। लेकिन इस बार फ्रेडेरिको डिमार्को के आत्मघाती गोल ने इंटर मिलान के खाते में गोल डाला।

    इस गोल के बाद लग लग रहा था कि इंटर मिलान मैच जीत जाएगी और पूरे तीन अंक ले जाएगी, लेकिन तभी वेलोसो ने 86वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया और मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जडेजा को याद आई विश्व कप सेमीफाइनल की हार,कहा- वह दिन सबसे बुरे दिनों में से एक है

    Fri Jul 10 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के हाथों 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को याद करते हुए कहा कि वह दिन सबसे बुरे दिनों में से एक है। जडेजा ने ट्वीटर पर उस मैच की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमने जीतने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved