img-fluid

जिम ट्रेनर पर गंभीर आरोप:ट्रेनिंग के बहाने बेड टच करता था

July 17, 2025

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में मंगलवार रात हिंदू संगठन (Hindu Organization) के कार्यकर्ता जिम में काम करने वाली एक युवती को लेकर पुलिस (Jabalpur Police) थाने पहुंचे और उसके समर्थन में थाने का घेराव कर दिया। 21 साल की यह युवती एक जिम में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती है। उसने वहीं पर काम करने वाले एक मुस्लिम जिम ट्रेनर पर छेड़खानी करने, बेड टच करने, गाली-गलौज करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्रेनिंग देने के बहाने बेड टच करता है अमन
युवती ने पुलिस को बताया कि वह साईं फिटनेस जिम में जॉब करती है, जिम में एक ट्रेनर है जिसका नाम अमन खान है। वह प्रैक्टिस कराने के दौरान हिन्दू लड़कियों को बेड टच करता है, और इस्लाम के फायदे बताते हुए धर्मांतरण के लिए उकसाता भी है। वह लड़कियों को इस्लाम में आने के फायदे बताते हुए उनसे कहता था कि इसके बदले में बहुत सी चीजें भी मिलने लगेंगी। युवती के मुताबिक जब उसने युवक की शिकायत जिम मालिक से की तो अमन नाराज हो गया और मुझे गालियां देते हुए धमकाने लगा। वह कहता है कि तेरा जिम आना बंद करवा दूंगा। पहले भी कुछ लड़कियां उससे डरकर जिम से जॉब छोड़ चुकी हैं। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिकायत की तो धमकाने लगा आरोपी युवक
युवक की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता हिन्दू संगठन की शरण मे पहुंची और उनसे मदद मांगी। जिसके बाद संगठन के लोगों ने जबलपुर में आधारताल थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत उसकी गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


दो महीने से जिम में नौकरी कर रही है पीड़िता
मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर के आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि युवती का कहना है कि उसने दो महीने पहले जिम में रिसेप्शन की पोस्ट पर नौकरी करना शुरू किया था। यहां अमन खान नाम का युवक लड़कियों को ट्रेनिंग देता है। वह मौका देखकर अक्सर मुझे बेड टच कर लेता था। इस बारे में मैंने फिटनेस सेंटर के मालिक से भी अमन की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने अमन को समझाया भी। लेकिन इसके बाद अमन मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा ओर मुझे धमकी भी देने लगा।

मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह वहां से भाग निकला। इसी बीच पुलिस को पता लगा कि अमन जिम में सामान उठाने आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस फौरन वहां पहुंची और अमन को गिरफ्तार कर लिया।


हिंदू संगठन बोला- लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
पीड़िता के साथ थाने पहुंची हिन्दू संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ की सदस्य संजना विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ट्रेनर का अमन खान नाम है और वह जिम में आने वाली महिलाओं और युवती को अपना असली नाम ना बताकर अमन राज नाम बताता है। हमें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस जिम में ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों को बेड टच किया जाता है। लेकिन डर के कारण कोई शिकायत नहीं कर रहा था। इसके बाद जब पीड़िता हमारे पास आई और हमसे मदद मांगी तो हम उसके समर्थन में यहां आए हैं। हमने प्रशासन से मांग की है कि जिस जिम में महिला ट्रेनर नहीं है, वे बंद होने चाहिए।

Share:

  • बांगालियों के ‘उत्पीड़न’ को लेकर सड़कों पर उतरी ममता, बोली-बीजेपी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

    Thu Jul 17 , 2025
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार (BJP Govt) पर देश भर में बांग्ला भाषी लोगों (Bengali speaking people) को परेशान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया तथा चेतावनी दी कि अगर उसने इस तरह की कार्रवाइयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved