
वॉशिंगटन। अमेरिकी इडाहो (American Idaho) में एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में गोलीबारी (firing) की घटना में दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। इस फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी सहित कई अन्य लोग घायल हो गए है।
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि केवल घटना स्थल पर एक शूटर था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है।घटना सोमवार को बोइस शहर के बोइस टाउन स्क्वायर मॉल में हुई। इडाहो के गवर्नर ब्रैड लिटिल ने कहा कि राज्य जांच में बोइस पुलिस विभाग की सहायता करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved