क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

नकली पार्ट्स एवं ऑयल गोदाम पर जबलपुर पुलिस की छापामार कार्यवाही

भोपाल! पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (Superintendent of Police Jabalpur Siddharth Bahuguna) को आज देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सगड़ा क्रेशर बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के पास प्रेम नगर पेास्ट आफिस के पास रहने वाला दीपक नैयर का वेद आटो के नाम से गोदाम है जहां दीपक नैयर ब्राण्डेड कम्पनी (Deepak Nayyar Branded Company) के नाम से नकली स्पेयर पार्ट तथा ब्रांण्डेड कम्पनी के नाम से नकली गियर आयल एवं इंजन आयल अवैध (oil and engine oil illegal) रूप से भण्डारण कर बजार में बेच कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये लोगों के साथ धोखाधडी कर रहा है।

सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (के नेतृत्व में थाना प्रभारी तिलवारा परि. उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल सैयाम द्वारा थाना स्टाफ को लेकर विश्वसनीय मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। गोदाम के अंदर 2 व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम डिंपल उर्फ दीपक चौधरी उम्र 34 वर्ष एवं दूसरे ने सोनू चौधरी उम्र 38 वर्ष दोनों निवासी परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर बताये तथा गोदाम के अंदर गोदाम मालिक दीपक नैयर उम्र 29 वर्ष निवासी प्रेमनगर पोस्ट आफिस थाना गढा भी मिला जिससे रात में कार्य के संबंध में पूछताछ की गयी जिसने स्पष्ट कारण नही बताया। गोदाम में इंजन आयल, गियर आयल के ब्राण्डेड कम्पनी के नकली स्टीकर, रेपर एवं होलोग्राम के स्टीकर तथा खाली डिब्बे एवं कार्टून में ब्राण्डेड कम्पनी के एक लीटर वाली प्लास्टिक वाटल में इंजन आयल तथा स्पेयर पार्ट के डिब्बे मिले। जिनके सम्बंध में गोदाम मालिक दीपक नैयर से पूछताछ की गयी जिसने लोकल स्पेयर पार्ट एवं लूज आईल को पैक कर ब्रांडण्डेड कम्पनियों के लेबल लगाकर बाजार मे बिक्री करना बताया।



गोदाम में बीस ड्रम आईल के भरे हुये तथा जे.सी.बी महेन्द्रा, स्वराज, आटो के पार्ट्स फिल्टर, पिन, बुश ब्लाक, एवं खाखी रंग के कार्टून में 19 डिब्बे कैस्ट्रल आईल, सर्वो प्राईड एसटीसी के 40 स्टीकर, सर्वो प्राईड इंजन आईल के 95 स्टीकर, सर्वो प्राईड के 35 स्टीकर, सर्वो गेयर आईल के 35 स्टीकर, सर्वो प्रीमियम 10 नग स्टीकर, सर्वो टैक्टर आईल के 10 स्टीकर, सर्वेा गेयर के 20 नग स्टीकर तथा 148 नग टाटा जैन्यून पार्ट्स होलोग्राम , महेन्द्रा एवं महेन्द्र के 88 नग कैश कूपन, महेन्द्र एण्ड महेन्द्र कम्पनी के आईल गेयर के 12 स्टीकर, 45 नग पीले रंग के गिफ्ट कूपन, ग्रीब्ज पार्ट के नारंगी व काले रंग के 60 छोटे डिब्बे तथा कैस्ट्रॉल कमपनी के 29 नग खाली डिब्बे रखे मिले।

प्रारम्भिक पूछताछ पर दीपक नैयर ने शास्त्री नगर तिलवारा एवं थाना भेडाघाट अंतर्गत ग्राम कूडन में किराये का मकान लेकर आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, रैपर, होलोग्राम स्टीकर आदि रखना बताया। साथ ही निर्मित किया हुआ ब्रांडेड कम्पनियों के नकली आईल के डिब्बे एवं पार्ट्स जबलपुर के अलावा मण्डला, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर तथा महाराष्ट्र में सप्लाई करना बताया।

तिलवारा अंतर्गत सगडा क्रेशर बस्ती, शस्त्री नगर तथा भेडाघाट अंतर्गत कूडन स्थित तीनों गोदामों से आठ लाख रूपये का 20 ड्रमों में भरा हुआ 4 हजार लीटर आईल, पांच लाख रूपये कीमत के स्पेयर पार्ट्स, दो लाख रूपये कीमत के आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, (900 एमएल, 1 लीटर एवं 5 लीटर के), रैपर, होलोग्राम, गिफ्ट कूपन जब्‍त करते हुये गोदामों को सील किया गया है।

गोदाम मालिक दीपक नैयर, डिम्पल उर्फ दीपक चौधरी एवं सोनू चौधरी द्वारा मिलकर लूज आईल एवं लोकल स्पेयर पार्ट्स पर ब्रांडेड कम्पनी के कूटरचित स्टीकर, रैपर लगाकर मार्केट मे सप्‍लाई कर अवैध लाभ अर्जित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना पाये जाने से तीनों के विरूद्ध थाना तिलवारा में धारा 285, 420, 468,471,120 बी भादवि एवं धारा 3, 7 ईसी एक्ट, तथा 103, 104 ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

Share:

Next Post

इंडोनेशिया के पूर्व राष्‍ट्रपति की बेटी ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, जानें क्यों लेना पड़ा ये फैसला?

Tue Oct 26 , 2021
जकार्ता: दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में पूर्व राष्ट्रपति Sukarno की बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री (Sukmawati Sukarnoputri) ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का फैसला लिया है. धर्मपरिवर्तन के खास पूजा के दौरान होगा, इस पूजा में शामिल होने के बाद सुकमावती सुकर्णोपुत्री हिंदू धर्म अपना लेंगी. सुकर्णो हेरिटेज एरिया में एक […]