img-fluid

इन्दौर में मैच को लेकर बदलेंगे कई रास्ते, यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन

January 16, 2026

प्रैक्टिस के लिए आने वाली टीमों को लेकर भी रहेगी सतर्कता
इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के परसों होने जा रहे मैच को लेकर इंदौर पूरी तरह तैयार है। होटल से लेकर स्टेडियम तक तो व्यवस्था रहेगी ही। मैच को लेकर स्टेडियम के आसपास के लिए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने भी डायवर्जन प्लान (diversion plan) जारी कर दिया है। कई रास्तों से असुविधा से बचने के लिए नहीं गुजरने की अपील की जा रही है।



  • परसों मैच शुरू होने के पहले रेलवे स्टेशन से पलासिया आने वाले वाहनों को छोटी ग्वालटोली, पटेल प्रतिमा, मधुमिलन, ढक्कनवाला कुआं, गीताभवन होते हुए पलासिया आना होगा। पलासिया से रेलवे स्टेशन और सरवटे आने वालों वाहनों को भी इसी रूट का पालन करना होगा। रीगल से पलासिया और पलासिया से रीगल तिराहे आने वाले वाहन मधुमिलन, ढक्कनवाला कुआं, गीता भवन होकर आ-जा सकेंगे। इंडस्ट्री हाउस से रेलवे स्टेशन, सरवटे और सरवटे, रेलवे स्टेशन से इंडस्ट्री हाउस आना-जाना करने वालों को छोटी ग्वालटोली, पटेल प्रतिमा, मधुमिलन, ढक्कनवाला कुआं, गीता भवन, पलासिया वाले रूट पर चलना होगा। इसी तरह मालवा मिल से सरवटे और स्टेशन के लिए वल्लभनगर, शास्त्री अंडरब्रिज, छोटी ग्वालटोली होकर जाना-आना करवा होगा। मालवा मिल से गीता भवन जाने वालों के लिए पाटनीपुरा, एलआईजी, इंडस्ट्री हाउस, पलासिया होते हुए जाना होगा।

    पास वाले और अन्य वाहनों के लिए अलग होगी पार्किंग व्यवस्था
    यातायात पुलिस ने पास वाले वाहन और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की है। पैदल आने वाले लैंटर्न चौराहा, घंटाघर और जंजीरवाला चौराहा से आ सकेंगे। पासधारी वाहनों की पार्किंग उषाराजे गेट से स्टेडियम के अंदर हो सकेगी। इसके अलावा जोन के अनुसार यशवंतराव होलकर गेट स्टेडियम के बाहर, इंदौर टेनिस क्लब व अभय प्रशाल के बाहर, आईटीसी, अभय प्रशाल, बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर और आईडीए परिसर में पासधारी वाहन पार्क हो सकेंगे। अन्य वाहनों के लिए विनय मंदिर, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फेल में व्यवस्था रहेगी।

    लोक परिवहन के इस्तेमाल का आग्रह
    क्षेत्र के एसीपी यातायात हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि पूरे मैच के दौरान लैंटर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा से इंडस्ट्री हाउस तक, घंटाघर से जंजीरवाला से लैंटर्न चौराहा तक और पलासिया चौराहा से घंटाघर चौराहा, हाईकोर्ट से लैंटर्न तक पासधारी वाहनों और इमरजेंसी वाहनों को छोडक़र पूरी तरह मार्ग प्रतिबंधित होंगे। स्टेडियम के पास पार्किंग सीमित होने के कारण नागरिकों से उस दिन लोक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि वह सुविधा से बचे रहें।

    होटल के बाहर सुबह से डटे
    भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर दीवानगी छिपी नहीं है। कल दोनों टीम के एयरपोर्ट आने पर तो बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी वहां पहुंचे ही थे, होटल के बाहर भी बैरिकेडिंग करके इन्हें रोकना पड़ा। कई क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों की एक झलक पाने को देर शाम तक घंटों खड़े रहे। इनमें महिला क्रिकेट फैंस भी बड़ी संख्या में रही। पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस को भी मैदान संभालना पड़ा। आज भी अलसुबह से क्रिकेट के दीवाने होटल के बाहर पहुंचकर खड़े हैं। इनमें युवतियां भी शामिल हैं। प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पर टीमों के पहुंचने को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी।

    Share:

  • हनी सिंह का बड़ा कबूलनामा अश्लील बात कहने की बताई असली वजह

    Fri Jan 16 , 2026
    नई दिल्ली ।हनी सिंह(Honey Singh) का हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया (videosocial media)पर वायरल हो रहा था जिस पर वह दिल्ली की ठंड को लेकर एक ऐसा गंदा स्टेटमेंट(offensive statement) देते हैं जिससे सबको काफी गुस्सा आया। हनी सिंह को काफी ट्रोल (trolled)किया जा रहा था और इन सबके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved