खेल मनोरंजन

नए लुक में स्क्रीन पर वापसी की शाहरुख ने, KKR फैंस के लिए लाए Laphao Song


मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख (Shah Rukh Khan) की दो साल बाद पर्दे पर झलक देखने को मिली। शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए फैन एंथम लॉन्च किया है। केकेआर के इस एंथम (KKR Anthem) में शाहरुख खान भी नजर आए हैं। इसके जरिए शाहरुख खान ने अपने फैन्स को एक छोटी सी ट्रीट दी है। हालांकि, शाहरुख के फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। 2 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान का नया लुक (Shah Rukh Khan new look) लोगों को काफी भा रहा है।

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के एंथम (Anthem) का नाम Laphao है। एंथम में शाहरुख खान हुडी पहने नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। केकेआर एंथम को रैपर बादशाह ने परफॉर्म और कंपोज किया है। बादशाह के साथ एंथम मे शाहरुख खान और केकेआर के प्लेयर नजर आ रहे हैं। गाने में सोशल डिस्टेसिंग का मैसेज दिया गया है। आप भी सुनिए-

गाने का टाइटल लाफाओ (Laphao) काफी चर्चा में आ गया है, जिसका मतलब बंगाली भाषा में कूदना होता है। मैच के दौरान कई बार देखा गया है कि वह कैप पहने रहते थे। फैंस ये कयास लगा रहे है कि शायद हेयरस्टाइल को छुपाने के लिए वह कैप लगाए रहते होंगे।

अपने नए हेयरस्टाइल को छुपाने के लिए ही शायद शाहरुख खान दुबई में मैच देखते समय कैप पहने नजर आते थे। इस दौरान कयास लगाए गए थे कि किंग खान ने ये नया लुक अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए किया है। हालांकि, लुक की तस्वीरें साफ नहीं आ सकी थीं। अब पहली बार शाहरुख की पूरी झलक देखने को मिली है।

खबरें हैं कि नवंबर से शाहरुख खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग को शुरू करने वाले हैं। हालांकि शाहरुख ने अब तक अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।

Share:

Next Post

Corona Vaccine: 184 देश कोवाक्स प्लान में शामिल, क्या है इसके मायने

Wed Oct 21 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना वायरस कब खत्म होगा? कोरोना की Vaccine आखिर बाजार में कब आएगी? इन सभी सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं, लेकिन दुनियाभर के वैज्ञानिक इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि Vaccine जल्द से जल्द बाजार में आ जाए। ऐसा माना जा रहा है कि Vaccine इस साल […]