img-fluid

दिल्ली में मस्जिद के इमाम की शर्मनाक करतूत, कुरान पढऩे आई मासूम का किया रेप

June 02, 2021

 

नई दिल्ली। दिल्ली में मस्जिद के इमाम (Imam) की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है. मस्जिद के इमाम पर आरोप है कि उसने मासूम के साथ रेप (Rape) किया. परिजनों की शिकायत के आधार पर इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इमाम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

मस्जिद में कुरान पढ़ने आती थी मासूम

मामला दिल्ली के हर्ष विहार (Harsh Vihar) इलाके का है. यहां की मस्जिद के इमाम इलियास (48) पर आरोप है कि उसने मस्जिद में आने वाली 10 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ रेप (Rape) किया. मासूम मस्जिद में कुरान पढ़ने के लिए आती थी, इसी दौरान इमाम ने बेहद शर्मानाक करतूत को अंजाम दिया. वारदात 30 मई की है. 


POCSO ACT के तहत कार्रवाई

30 मई को जब 10 साल की मासूम बच्ची अपने घर पहुंची तो उसने अपनी मां को इमाम (Imam) की घिनौनी करतूत के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाकर इमाम को लोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपी इमाम पर पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. 

Share:

  • दो जून की रोजी-रोटी कमाने निकले गरीबों को जेल में ठूंसा

    Wed Jun 2 , 2021
    रूल ऑफ सिक्स बना मजाक… गोले बनाने वाले मंत्री खुद भीड़ जुटाते आए नजर… दुकानदारों को चालान और एफआईआर की चेतावनी इंदौर। शासन-प्रशासन ने अनलॉक ( (Unlock)) के आदेश में रूल ऑफ सिक्स (rule of six) का उल्लेख किया है। यानी एक स्थान पर 6से अधिक लोग नहीं जुट सकते। दुकानदार (shopkeepers) को पुलिस-प्रशासन, निगमकर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved