इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो जून की रोजी-रोटी कमाने निकले गरीबों को जेल में ठूंसा


रूल ऑफ सिक्स बना मजाक… गोले बनाने वाले मंत्री खुद भीड़ जुटाते आए नजर… दुकानदारों को चालान और एफआईआर की चेतावनी
इंदौर। शासन-प्रशासन ने अनलॉक ( (Unlock)) के आदेश में रूल ऑफ सिक्स (rule of six) का उल्लेख किया है। यानी एक स्थान पर 6से अधिक लोग नहीं जुट सकते। दुकानदार (shopkeepers) को पुलिस-प्रशासन, निगमकर्मी गोले बनाने और 6 से अधिक लोगों को खड़ा ना करने की चेतावनी देते हुए चालान और एफआईआर दर्ज कर रहे हैं तो प्रभारी मंत्री सिंधी कालोनी (Sindhi colony)  की दुकानों के सामने गोले बनाने की नौटंकी करते दिखे और थोड़ी देर बाद वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन में भीड़ जुटाते नजर आए।
सारे नियम-कायदे (rules and regulations) आम जनता, छोटे कारोबारियों (businessmen) के लिए ही हैं। शासन-प्रशासन, सरकार इन सभी नियमों से ऊपर है। 54 दिनों से रोजी-रोटी को तरस गए गरीब अब 2 जून की रोटी कमाने निकले तो उन्हें सुबह से शाम तक परेशान किया जाता है, जिसके चलते कई ठेले वालों ने तो अपने फल ही सडक़ पर फेंक दिए, तो परिजन जेलों में बंद अपने लोगों को छुड़वाने पहुंच गए । 20 से अधिक दुकानों को सील करने, एफआईआर दर्ज करवाने के साथ पुलिस-प्रशासन ने स्वीगी के दफ्तर को भी सील कर दिया। किराना सहित अन्य दुकानों पर पहुंचे लोगों को भी चेतावनी दी गई और मंत्री तुलसीराम सिलावट सिंधी कालोनी के बाहर दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उपदेश देते हुए गोले बनाते दिखे और थोड़ी देर बाद ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) के उद्घाटन में नेताओं, अफसरों की भीड़ के बीच नजर आए, जहां ना गोले थे और ना सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई। मगर रूल ऑफ सिक्स के पालन में इस तरह की प्रोटोकॉल तोडऩे की कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि शासन-प्रशासन खुद संगनमत रहा।


सडक़ से उठाकर लोहे के पिंजरे में ठूंसा
सडक़ या दुकानों के सामने मौजूद लोगों को उठाकर स्थायी-अस्थायी जेल भेजने के अलावा सदर बाजार पुलिस ने एक और कारनामा किया और सुभाष मार्ग बड़वाली चौके के पास जो लोहे का कक्ष पुलिस के बैठने के लिए बनाया था, उसमें पकड़-पकडक़र लोगों को बंद कर दिया। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  के उल्लंघन के मामले में बंद किए गए लोहे के पिंजरे में किस तरह की डिस्टेंसिंग का पालन पुलिस-प्रशासन ने करवाया यह समझ से परे है और इसके नजदीक ही बिजली की डीपी लगी हुई है। गर्मी के कारण तप रहे इस लोहे के पिंजरे में दिनभर कई मर्तबा लोगों को ठूंसा जाता रहा।
कलेक्टर ने फिर चेताया… जारी रहेगी सख्ती
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) का कहना है कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जनस्वास्थ्य के लिए सख्ती जारी रहेगी। उनका कहना है कि कोई दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करता पाया गया तो सील की जाएगी। लोगों से भी अनुरोध किया गया कि वे संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें और 18+ उम्र के सभी लोग वैक्सीन भी जरूर लगवाएं। की जा रही सख्ती जनता और कारोबारियों के हित में ही हैं, ताकि फिर प्रतिबंध ना लगाना पड़े। उन्होंने दुव्र्यवहार ना करने की अवश्य हिदायत निगम व अन्य अमले की दी है।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनावों में मिली हार पर पांच सदस्यीय समूह ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट

Wed Jun 2 , 2021
  नई दिल्ली । हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) की हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठित पांच सदस्यीय समूह ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सौंप दी है। इस समूह के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। […]