
गुरुग्राम: बिलासपुर के एक OYO होटल में रहने के लिए गए दो दोस्तों को वहां के कर्मचारियों ने कथित तौर पर पीट दिया. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि रिफंड मांगने पर उन दोनों को कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा. संदीप कुमार और विकान नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ितों की शिकायत के मुताबिक यह घटना बीते 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ‘हैप्पी स्टे ओयो होटल’ में हुई.
पुलिस के मुताबिक रात 9 बजे संदीप और विकास ने चेक-इन किया. इस दौरान रात को साढ़े ग्यारह बजे बिजली कट गई. शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि जब रात एक बजे तक बिजली नहीं आई तो संदीप ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया. कर्मचारियों ने उनसे कहा कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी. पीड़ित ने बताया,’ इस दौरान हम दोनों ने पैसे वापस करने की मांग की, जिसके बाद बहस शुरू हुई और OYO कर्मचारियों ने हमें पीटा और हमें कमरे में बंद कर दिया.’
पीड़ितों ने बताया, ‘बाद में तीन कर्मचारी (सोनू, मोनू और राहुल) हमें जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर एक सुनसान जगह पर ले गए और हमें फिर से पीटा. इसके बाद वे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए.’ बिलासपुर थाना के एसएचओ राहुल देव ने बताया कि हमने आरोपियों की पहचान कर ली है. लेकिन वे फरार हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved