मनोरंजन

शमिता शेट्टी को सलमान खान ने फटकारा, कहा- तुमने भी वहीं काम किया

मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) हमेशा ही जबरदस्त होता है, हर हफ्ते सलमान खान(Salman Khan) आते हैं और किसी न किसी की जमकर क्लास लगाते हैं, इस बाक बारी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की थी। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने टास्क (Task) के दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) को धक्का दे दिया था। और जैसा कि हम सब जानते है बिग बॉस के घर में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
इस बार के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान(Salman Khan) फेयर और अनफेयर गेम को लेतक सबसे सवाल पूछने वाले हैं। वो पूछते हैं ‘सबसे अनफेयर खिलाड़ी कौन है?’ शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) लगातार देवोलीना भट्टाचार्जी का पक्ष लेने के लिए राखी सावंत का नाम लेती हैं।
राखी को धक्का देने के लिए वो शमिता को बाहर बुलाते हैं। वह शमिता से कहते हैं, ‘जिस तरह से तुमने राखी को धक्का दिया वह गलत था। तुमने उमर रियाज के लिए कहा था कि उसने प्रतीक को बार-बार उकसाया था धक्का देने के लिए, तुमने भी वहीं काम किया है।



सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने झगड़े के लिए करण कुंद्रा को भी बुलाया। वह उससे सवाल करते हैं, “क्या आप इस बात से परेशान थे कि राखी एक अफेयर खेल खेल रही थीं, या इस तथ्य से कि राखी और देवोलीना तेजस्वी का समर्थन कर रही थीं?”
इसके अलावा 27 दिसंबर (सोमवार) को सलमान खान का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां कंटेस्टेंट उनके लिए एक स्पेशल डांस शो करेंगे, वहीं बॉलीवुड और दक्षिण के दिग्गज एक्टर्स राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।
नोरा फतेही, शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर भी मेहमान के रूप में नजर आएंगी। एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा क्योंकि सलमान जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ डांस करते हैं। साथ ही आलिया को सलमान को बटन लगाते हुए, तेलुगू बोलते हुए और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

Share:

Next Post

तब्लीगी जमात को लेकर इस्लामिक देशों में वैचारिक जंग, जानिए इस संस्था का इतिहास

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली। तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) पर सऊदी अरब (Saudi Arabia) की ओर से प्रतिबंध लगाने के बाद अब इस्लामिक देशों (Islamic countries) में तब्लीगी जमात को लेकर वैचारिक जंग (ideological battle) छिड़ गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधान सभा में तब्लीगी जमात के समर्थन में एक प्रस्ताव पास हुआ है और सऊदी […]