img-fluid

शहनाज गिल ने बताया सलमान खान के फार्महाउस की पार्टी का सच, बोलीं- भाईजान तो….

November 11, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (salman khan) की फिल्मों की तरह उनके फार्महाउस पर होने वाली पार्टी बहुत मशहूर है। अक्सर सलमान इंडस्ट्री के अपने खास दोस्त यार को फार्महाउस पर होने वाली पार्टी में शामिल करते हैं। कई सेलेब्स सलमान खान की इन मशहूर पार्टीज की तस्वीरें भी शेयर करते हैं। अब शहनाज गिल ने हाल में बता दिया है कि आखिर सलमान की इन पार्टीज में होता क्या है। उन्होंने हाल में बताया कि सलमान के फार्महाउस पर होने वाली पार्टी में देसी मजा होता है।

ऐसी होती है सलमान के फार्म पर पार्टी
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सलमान के साथ खास रिश्ता शेयर करती हैं। उन्होंने हाल में रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में सलमान के फार्महाउस पर होने वाली पार्टीयों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग के दौरान उन्हें एक-दो दिन सलमान खान के फार्महाउस पर रुकने का मौका मिला था, जहां उन्होंने बहुत मज़े किए। शहनाज ने बताया कि वहां पार्टी का मतलब सिर्फ महंगी शराब और डांस नहीं होता, बल्कि एक अलग तरह का ‘देसी फन’ होता है। उन्होंने बताया कि पार्टी में सब लोग एटीवी बाइक्स पर इधर-उधर ‘गेड़ी’ लगा रहे थे। उन्होंने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा कि, “सलमान सर भी बेर या जामुन जैसे फल तोड़ रहे थे।” उन्होंने कहा कि सलमान खान बहुत देसी हैं और फुल देसी काम करते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे किसान करते हैं।



सादगी भरा जीवन जीते हैं सलमान

शहनाज के मुताबिक फिल्मी दुनिया की भाग-दौड़ और ग्लैमर से दूर, सलमान खान अपने फार्महाउस पर एक सादगी भरा, ज़मीनी और मेहनती जीवन जीना पसंद करते हैं। बेरी तोड़ना, खेती-किसानी के काम करना और एटीवी की सवारी करना यह दिखाता है कि उनकी ‘लग्ज़री’ पार्टियां भी असल में प्रकृति और सादगी के इर्द-गिर्द घूमती हैं।
आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सलमान बिग बॉस 19 के अलावा अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह उनकी हीरोइन के किरदार में नजर आएंगी। फैंस अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Share:

  • UP के हापुड़ में MP के जज का साला लापता... ब्रजघाट गंगा पुल पर खड़ी मिली स्कूटी

    Tue Nov 11 , 2025
    हापुड। यूपी (UP) के हापुड़ (Hapur) स्थित ब्रजघाट गंगा पुल (Brajghat Ganga Bridge) के पास एक युवक के संदिग्ध परिस्थिति में लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की स्कूटी पुल के पास खड़ी मिली, जबकि उसके कपड़े और मोबाइल फोन गंगा की दूसरी ओर गजरौला पुलिस चौकी के पास किनारे पड़े मिले। लापता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved