img-fluid

शिवपुरी में घरेलू झगड़े ने ली बहू की जान, घी को लेकर सास से विवाद के बाद की आत्महत्या

January 16, 2026

शिवपुरी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर घी (Ghee) को लेकर सास (Mother in law) के साथ हुए झगड़े के बाद बहू (Daughter in law) ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के इंदर पुलिस थाना क्षेत्र के इमलाउदी गांव में गुरुवार को हुई। मृतक महिला की पहचान सोनम जाटव के रूप में हुई है।

इंदर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सोनम की शादी साल 2018 में धनपाल नाम के शख्स से हुई थी और इस कपल के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसके पति ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि संयुक्त परिवार में होने वाली खटपट से परेशान होकर सोनम ने अपना किचन अलग करते हुए घर में अलग खाना बनाना शुरू कर लिया था।


  • इसी बीच गुरुवार की सुबह धनपाल की मां ने अपनी बहू सोनम से थोड़ा घी मांगा। जिसे देने से बहू ने इनकार कर दिया। लेकिन पति के कहने पर उसने जैसे-तैसे लगभग 100 ग्राम घी दे भी दिया। हालांकि इसके बाद पत्नी की इच्छा नहीं होने के बाद भी धनपाल अपनी मां को देने के लिए और घी ले आया। इसके बाद दोनों महिलाओं के बीच नया झगड़ा शुरू हो गया।

    पुलिस के अनुसार इसी बात से गुस्सा होकर सोनम ने कथित रूप से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद महिला का पति धनपाल पहले उसे पहले पचावली के एक अस्पाल लेकर गया, और फिर वहां से उसे शिवपुरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

    Share:

  • काशी के मणिकर्णिका घाट पर चला बुलडोजर, इंदौर राज परिवार ने दोहराया संकल्प

    Fri Jan 16 , 2026
    काशी। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat in Varanasi) पर सुंदरीकरण के नाम पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने, अहिल्याबाई (Ahilyabai) समेत कई ऐतिहासिक मूर्तियों को तोड़कर खंडित करने और गंगा में डाल देने का मामला देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। इंदौर से खासगी देवी अहिल्याबाई होल्कर ट्रस्ट (Ahilyabai Holkar Trust) के अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved