img-fluid

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका और पाकिस्तान पर भड़के शिवराज, दोनों पर साधा निशाना

August 14, 2025

विदिशा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के टैरिफ (Tariff) का बोझ लादने के बाद से भारत और अमेरिका (India and America) के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे। ट्रंप अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं है तो वहीं भारत बातचीत से मसला हल करने की सोच रहा है। सितंबर में संभवत: पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी हो सकती है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ट्रेड डील के बहाने इशारों-इशारों में ट्रंप को सुना दिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर 144 करोड़ भारतीय एक साथ हो गए तो देश को नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता। शिवराज सिंह ने पाकिस्तान को भी बता दिया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ही अब सबसे बड़ा मुद्दा है।


ट्रंप को स्वदेशी वाला जवाब
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में स्वदेश सहभागिता और तिरंगा यात्रा संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शिवराज सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति को निशाने पर लिया। नाम लिए बगैर ट्रंप पर खूब निशाना साधा। उन्होंने स्वदेशी चीजों को आगे लाने की अपील करते हुए कहा कि मैं अपने सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि यह समय देश के लिए जीने का है। हमें केवल अपने देश में बनी हुई चीजें खरीदनी चाहिए और स्वदेशी उत्पादों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। हमारे घरों में जो भी सामान आता है, हम यह संकल्प लें कि केवल अपने देश में बनी हुई चीजें ही खरीदें, ताकि रोज़गार के अवसर बढ़ें और अर्थव्यवस्था मजबूत हो।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि आज बहनों ने मेरी कलाई पर राखी बांधी है। यह स्नेह, प्रेम और आत्मीयता का धागा है। संकल्प यही है कि बहनों के जीवन में कोई कष्ट या परेशानी न आए। वे आर्थिक रूप से सशक्त बनें। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी का 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प 2 करोड़ के करीब पहुंच रहा है।

PoK पर एक स्टैंड
उन्होंने आगे कहा कि जो कह रहे हैं कि ऐसा समझौता होना चाहिए,उन्हें दिखा दें कि ये 144 करोड़ लोगों का भारत है,अगर एकसाथ खड़ा हो गया तो दुनिया में इसे नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता। कोई भी समझौता किसानों के हितों के खिलाफ नहीं होगा। भारत अपनी शर्तों पर चलेगा और पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया। यह एक अन्यायपूर्ण समझौता था। हमारा पानी पाकिस्तान को दे दिया। हम अपने किसानों के हक का पानी नहीं देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मुद्दा सिंधु जल समझौता नहीं बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है और वो हमारा है और हमारा ही होगा।

Share:

  • राहुल गांधी की 'जान को खतरा' बताने वाली अर्जी से पहले वकील ने नहीं ली उनकी सहमति, अब वापस लेंगे बयान

    Thu Aug 14 , 2025
    पुणे । कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील ने मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत में उनकी सहमति के बिना यह दावा करते हुए आवेदन दिया कि लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष की जान को खतरा है। पार्टी के मीडिया विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved