
सिहोरा। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने के प्रयासों पर सख्ती से लगाम लगाने की जा रही कार्यवाही के तहत आज रविवार पनागर के ग्राम पुरैना में राजस्व विभाग की टीम द्वारा नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध रूप से भण्डारित 134 कट्टा धान जब्त की गई है। जब्त की गई धान पुरैना स्थित दुकान साक्षी सेल्स में रखी पाई गई थी। बिना लायसेंस के धान खरीदने के मामले में इस दुकान को सील कर दिया गया है। जब्त धान का विक्रय प्रतिबंधित कर दुकान संचालक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved