मनोरंजन

बायकॉट पठान पर सिद्धार्थ आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कुछ भी कहने या करने की जरूरत नहीं

मुंबई। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना भी करना पड़ा था, इसके बावजूद फिल्म ने अपनी धुआंधार कमाई से बायकॉट गैंग का मुंह बंद कर दिया है। फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद अब सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट गैंग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और दर्शकों को स्मार्ट ऑडियंस कहा है।

हाल ही में, फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने ‘पठान’ के बायकॉट पर खुलकर अपनी बात रखी और कहा, ‘मैंने कुछ नहीं कहा, मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। दर्शकों ने बायकॉट गैंग को जवाब दिया है। फिल्म को देखने दर्शक इतनी बड़ी संख्या में आए थे इसका मतलब है कि लोगों को पता था कि बायकॉट गैंग जो कहने की कोशिश कर रहें थे, उसमें कुछ भी नहीं था। इसलिए मुझे लगता है कि दर्शक बहुत स्मार्ट हैं। मुझे लगता है कि हम दर्शकों की बुद्धि को कम आंकते हैं। ऑडियंस अब किसी भी एजेंडे को देखने में कामयाब हैं। इसलिए हमें कुछ भी कहने या कुछ करने की जरूरत नहीं थी।’


सिद्धार्थ से जब भगवा रंग पर दर्शकों की भावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह सब पागलपन था। मेरा मतलब है, मुझे लोगों के ऐसे वीडियो मिलते रहते हैं, जिसमें वह फिल्म को एंजॉय करते नजर आते हैं। फिल्म की एंडिंग में दर्शक ‘पठान’ के गाने पर नाचते हुए नजर आते हैं। यही नहीं, दर्शकों उस सीन में थियेटर में तिरंगा भी लहराया है, जब फिल्म में डिंपल कपाड़िया की मौत हो जाती है और शाहरुख खान उन्हें सलामी देते हैं। जब थियेटर के अंदर झंडा फहराया गया तो आप समझ ही सकते हैं कि फिल्म किस तरह की भावना को लेकर चल रही है।’

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म जल्द ही वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने जा रही है। इस फिल्म के जरिए किंग खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल भी है। शाहरुख के फैंस ‘पठान’ पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Share:

Next Post

PM मोदी ने बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह में हिस्सा लिया, पेट्रोलियम मंत्री- CM बोम्मई भी मौजूद

Mon Feb 6 , 2023
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं। भारतीय ऊर्जा सप्ताह (PM India Energy Week) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 20 […]