img-fluid

कार के बोनट पर बैठना दुल्हन को पड़ा महंगा, शादी वाले दिन ही दर्ज हुई एफआईआर

July 14, 2021

 

पुणे। पुणे (Pune) में एक दुल्‍हन पर उसकी शादी वाले दिन ही एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. पुलिस ने 23 वर्षीय एक दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है. यह महिला अपने विवाह समारोह स्थल जाने के दौरान एक चलती एसयूवी (SUV) के बोनट पर बैठी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया था. यह जानकारी महाराष्ट्र (Maharastra) के पुणे (Pune) में पुलिस ने मंगलवार को दी.

लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था.


अधिकारी ने बताया, ‘महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है. उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.’

Share:

  • कल कहीं बहुत देर न हो जाये!

    Wed Jul 14 , 2021
    – शिव शरण त्रिपाठी ठीक है कि गुलामी के दौर में विधर्मी आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति, हमारे धर्म पर भी हृदय विदारक एवं जघन्यतम हमले किये। देवी-देवताओं के मंदिरों को ही नहीं ज्ञान के मंदिरों को भी भारी क्षति पहुंचाई गई। मंदिरों की अकूत सम्पत्तियों को लूटा खसोटा गया और पुजारियों व रक्षकों की निर्मम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved