भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

साढ़े तीन लाख के गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। एमपी नगर पुलिस ने कल देर रात सवारी ऑटो से गांजे की खेप लेकर जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 28 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 3.60 लाख रुपए होना बताई जा रही है। आरोपी गांजा कहां से ला रहे थे और कहां खपाने वाले थे, इस बात की जानकारी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जुटा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक मनोज नायक पुत्र मोहन नायक (21) दुर्गा नगर, हबीबगंज में रहता है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज सवारी ऑटो में गांजे की खेप लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। ऑटो की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से करीब 28 किलो गांजा मिला। अब पुलिस आरोपी युवक का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। बरामद किए हुए गांजे की कीमत करीब 3.60 लाख रुपए होना बताई जा रही है। बताया जाता है कि यह गांजे की खेप आंद्रप्रदेश से भोपाल ट्रेन के माध्यम से लाई गई थी। अब पुलिस मनोज से जुड़ेÞ लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है गैंग के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

Next Post

पेड़ पर लटका मिला दो दिन से लापता युवक का शव

Mon Dec 28 , 2020
भोपाल। गुनगा पुलिस ने घर से दिन पहले लापता हुए युवक का शव बरामद किया है। बॉडी ग्राम रतुआ स्थित एक पेड़ पर लटकी मिली है। मृतक की शर्ट की जेब से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं […]