img-fluid

Corona Vaccination : देश में अब तक 88.5 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

February 17, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम बहुत तेज गति से चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मंगलवार तक देश में 88.5 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ मंगलवार को शाम 6 बजे तक 1.3 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज लग चुके थे। इनमें से 56048 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे थे, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अभी तक कुल 8857341 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 8641002 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है, वहीं 216339 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। देश में भी महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना टीकाकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसके अलावा लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है। फिलहाल कोरोना वॉरियर्स जैसे स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी आदि को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद 50 से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही बताया था कि स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों आदि को लगाने के बाद ही बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि सरकार मार्च में 50 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाने की स्थिति में होगी। गौरतलब है कि देश में फिलहाल दो कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। इसके अलावा देश में फिलहाल 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम चल रहा है और कुछ वैक्सीन ड्रग ट्रायल के दौर से गुजर रही है। इनमें से कुछ वैक्सीन जल्द ही मंजूरी के लिए भेजी जा सकती है।

Share:

  • Sidhi Bus Accident : मृतकों की संख्या 51 हुई, CM शिवराज लेंगे घटनास्थल का जायजा

    Wed Feb 17 , 2021
    सीधी । मध्यप्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District)में मंगलवार को एक यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में गिर गई थी। इस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से मंगलवार को 47 लोगों के शव बरामद हुए थे, जबकि चार शव बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved