बड़ी खबर

सोनिया गांधी फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रहेंगी


नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. पार्टी सांसद और महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी.’ इससे पहले सोनिया गांधी को जून महीने में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

सोनिया गांधी को पिछले तीन महीनों में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि सोनिया गांधी का covid-19 के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है. कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य के बारे में वे चिंतित हैं. कामना करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो सकती हैं.


सोनिया गांधी को जून की शुरुआत में कोविड पॉजिटिव पाया गया था. उनको हल्के बुखार और कोविड के अन्य लक्षण थे. उन्हें 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी को 20 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. जबकि प्रियंका गांधी को भी उसी महीने कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. बुधवार को कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भी बताया कि तीन महीनों में दूसरी बार उनका कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.

गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के लगभग 16,000 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 68 लोगों की मौत होने की सूचना दी गई है.

Share:

Next Post

Rohit Sharma के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका, Virat kohli भी बड़े मुकाम की ओर

Sat Aug 13 , 2022
नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2022) टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में होना है. उस लिहाज से यह टी20 टूर्नामेंट तैयारी के लिए लिहाज से अहम है. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. […]