
नई दिल्ली । डॉ. अजय स्वरूप (Dr. Ajay Swarup) ने कहा कि सोनिया गांधी की हालत (Sonia Gandhi’s condition) ‘पूरी तरह स्थिर’ है (Is ‘Completely Stable’) । हालांकि, एहतियात के तौर पर निगरानी और इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती हैं।
अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को सोमवार रात करीब 10 बजे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद, डॉक्टरों ने पाया कि उनका ब्रोंकियल अस्थमा हल्का बढ़ गया था, जिसका मुख्य कारण ठंडे मौसम और राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा वायु प्रदूषण का मिला-जुला असर था। सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन, डॉ. अजय स्वरूप ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी और इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और उन्हें एंटीबायोटिक्स और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं।
अस्पताल ने आगे बताया कि मेडिकल टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य मापदंडों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला इलाज करने वाले डॉक्टर उनकी क्लिनिकल प्रगति के आधार पर लेंगे और यह अगले एक-दो दिनों में होने की संभावना है। सोमवार देर रात उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद, पार्टी नेताओं और समर्थकों की चिंताओं को दूर करने के लिए अस्पताल से यह अपडेट आया है।
बता दें कि सोनिया गांधी पिछले दिसंबर में 79 साल की हो गईं। 28 दिसंबर को उन्होंने पार्टी के 140वें स्थापना दिवस में हिस्सा लिया, जहां नई दिल्ली के इंदिरा भवन में झंडा फहराने का कार्यक्रम हुआ। इससे एक दिन पहले, 27 दिसंबर को सोनिया गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved