देश मनोरंजन

आंध्र प्रदेश में Sonu Sood लगाएंगे ऑक्सीजन प्लांट्स

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने साल 2020 से ही देश के नागरिकों की मदद करने का जिम्मा उठा लिया है और उन्होंने इसके लिए दिन-रात भी एक कर दिए हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) ने साल 2020 को प्रवासी मजदूरों को उनके गांवों तक पहुंचाने में मदद की वहीं दूसरी तरफ इस साल भी वे जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर्स (Oxygen cylinders) मुहैया करा रहे हैं. भले ही पिछले कुछ समय में ऐसा देखने को मिला है कि देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों (Corona Positive) की संख्या में गिरावट आई है मगर सोनू सूद(Sonu Sood) किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक खुशखबरी भी दी है.


सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में राज्यों की जरूरतों के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर्स मुहैया कराने का ऐलान किया था. इससे पहले उन्होंने दिल्ली को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स पहुंचाने की बात की थी. अब एक्टर ने आंध्रप्रदेश के लोगों के लिए भी खुशखबरी जारी कर दी है. एक्टर ने ट्वीट किया कि- मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ऑक्सीजन प्लांट का पहला सेट कुरनोल गवर्नमेंट हॉस्पिटल और आंध्रप्रदेश के Nellore में लगाया जाएगा. जून के महीने में ये सेटअप लगाने की योजना है. इसके बाद और जरूरतमंद राज्यों में प्लान्ट्स लगाए जाएंगे. ये वक्त अब रूलर इंडिया को सपोर्ट करने का है.
इधर सोनू सूद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोनू सूद के नाम पर लोगों की मदद करने का वादा कर के उनसे पैसे हड़प रहे हैं. हाल ही में सोनू सूद ने ऐसा फ्रॉड कर रहे लोगों को सचेत किया है और लोगों को भी ऐसा फ्रॉडियर लोगों से बचकर रहने की सलाह दी है. एक्टर ने कहा कि कोई अगर उनके नाम पर मदद करने के बदले रुपए मांग रहा है तो वो फेक अकाउंट है. मेरी मदद जनता को पूरी तरह से फ्री है.
बता दें कि कोरोना काल की दूसरी लहर से देशभर के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. ऐसे में फिल्म जगत से जुड़े लोग आगे आए और उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में जनता को सहारा दिया. सोनू सूद के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई सारे एक्टर्स शामिल हैं.

Share:

Next Post

Cyclone Tauktae : जहाज बार्ज पी 305 समुद्र तल में मिला, क्रू मेंबर्स की तलाश जारी

Sun May 23 , 2021
नई दिल्ली। टाउते तूफान(Cyclone Tauktae) के दौरान मुंबई में लापता हुए बार्ज पी305(Barge P305) का पता चल गया है. डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक बार्ज 305 समुद्र तल में मिला है, जिसे आईएनएस मकर ने एडवांस्ड साइड स्कैन सोनार(INS Makar advanced side scan sonar) के जरिए ढूंढ़ा. प्रवक्ता ने कहा कि बार्ज पी305(Barge […]