• img-fluid

    मोईद खान का DNA मैच न होने पर हमलावर हुई सपा-कांग्रेस, बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल

  • October 01, 2024

    अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) भदरसा गैंगरेप (Gang Rape) मामले में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद सपा नेता मोईद खान (Moeed Khan) का डीएनए (DNA) सैंपल पीड़िता के भ्रूण से मैच न खाने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) योगी सरकार पर हमलावर है और बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठा रही है. दरअसल, पुलिस ने इस मामले में सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू का डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था. हाईकोर्ट ने इस मामले में डीएनए सैंपल पुलिस से तलब की थी. जिसमें पीड़िता के भ्रूण से राजू का डीएनए मैच कर गया. अब इसी को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है.

    अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की हाईकोर्ट डीएनए रिपोर्ट ना मंगाती तो ये सरकार डीएनए रिपोर्ट प्रकाशित भी न करती. सांसद ने कहा कि गैंगरेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया. सरकार की तरफ से मोईद खान को आरोपी बोला गया. सारी बातें अब साफ हो गई. हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है वह कैसे ये काम कर सकता है.


    बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है. अगर हाईकोर्ट रिपोर्ट ना मांगती तो यह बात सामने भी न आती. पूरे देश में यह संदेश गया है कि सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी है, दलित विरोधी है. संविधान विरोधी सरकार है. आरक्षण विरोधी सरकार है. इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा.

    उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अयोध्या में जिस मोईद खान को जेल भेजा और घर गिराया, उनका डीएनए मैच नहीं हुआ. सरकार अत्याचार और अन्याय कर रही है, हम इसका विरोध करते हैं. साथी ही उन्होंने कहा कि भदोही में मंदिर में पुजारी की हत्या हो रही है, जिससे संत समाज अपमानित महसूस कर रहा है. योगी जी दूसरे प्रदेशों में जाकर बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अन्याय कर रहे हैं. पुजारी की हत्या होना घोर पाप है. कांग्रेस पुजारी के परिवार के साथ खड़ी है.

    Share:

    किसानों के मुद्दे पर आक्रामक कांग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्रामीणों से की ये अपील

    Tue Oct 1 , 2024
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) पार्टी किसानों (Farmers) को लेकर बड़ा मुद्दा बना रही है. दरअसल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने ग्रामीणों से अपील की है कि सोयाबीन (Soybean) की एसएसपी का मांग को लेकर किसान व उनके संगठन 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved