
भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) आज से अपने विधानसभा क्षेत्र सतना जिले के देवतालाब में साइकिल यात्रा (Cycling Tour) निकालने जा रहे हैं। इससे एक दिन पहले बेटे राहुल गौतम का टोल मैनेजर (Toll Manager) को धमकाते और गालीगलौज करते हुए कथित ऑडियो वायरल होने के बाद स्पीकर (Speaker) की साइकिल यात्रा को भी झटका लग गया है। बेटे की करतूत की वजह से स्पीकर की जमकर किरकरी हो रही है। क्योंकि विधानसभा स्पीकर बनने के बाद गौतम ने विधायकों को सदन में संसदीय और असंसदीय शब्दावली सिखाने के लिए एक पूरी किताब छपवा दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved