बड़ी खबर व्‍यापार

स्पाइसजेट अगले महीने से सीधे लंदन के लिए भरेगी उड़ान

नई दिल्ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीय किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर ‘स्लॉट’ मिल गया है। इससे एयरलाइन अगले महीने से लंदन के लिए अपनी सीधी उड़ानें शुरू कर सकेगी।

मंगलवार को स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि ‘एयर बबल’ करार के तहत उसे ये स्लॉट मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद इसका विस्तार कर उसे नियमित उड़ान सेवा की अनुमति दी जाएगी।

स्पाइसजेट ने कहा कि उसे एक सितंबर से उड़ानों के परिचालन के लिए हीथ्रो हवाई अड्डे पर स्लॉट मिल गया है। यह भारत और ब्रिटेन के बीच बबल करार के तहत है। यह गर्मियों की सारिणी समाप्त होने यानी 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। स्पाइस जेट ने कहा कि नियमित परिचालन शुरू होने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से भारत में 22 मार्च,2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं। हालांकि इस दौरान दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को लाने के केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन तथा चार्टर उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। यह मार्च 2019 तक 13.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयरलाइन दिल्ली और हैदराबाद में अपने हब से 54 भारतीय और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित, 64 गंतव्यों के लिए 630 दैनिक उड़ानें संचालित करती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में अक्टूबर-नवंबर में उपचुनाव की संभावना

Tue Aug 4 , 2020
कोरोना संकट के कारण राजनीतिक दलों ने भी चुनावी तैयारी की धीमी भोपाल। मप्र में कोरोना का साया 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर मंडरा रहा है। राजधानी भोपाल सहित चुनाव वाले अधिकांश क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब अक्टूबर या नवंबर […]