
इंदौर। शहर में बदमाश बेकाबू होकर वारदातें कर रहे हैं। एक बदमाश ने युवक कि गर्दन में ऐसा चाकू मारा की चाकू धस गया। जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तो चाकू निकालने वाले डॉक्टरों को पसीना आ गया। द्वारकापुरी थाना छेत्र मे जयदीप पिता राजेश को एक बदमाश ने ऐसा जादू मारा किताब को गर्दन के पिछले हिस्से में चाकू फंस गया। बाद में बदमाश भाग गए। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर भी इसे निकालने में पच गए। उन्हें कड़ी मशक्कत करना पड़ी। इसी तरह एरोड्रम थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता संजय मिश्रा को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। एक चाकूबाजी की घटना परदेसीपुरा में भी हुई। बदमाश यहां युवक के पीछे चाकू लेकर दौडा और उसे घायल कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved