img-fluid

Share Market: शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में 140 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी उछाल

January 07, 2022

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 143 अंक की तेजी के साथ 59,744 के स्तर पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने आज भी बढ़त लेते हुए 60 हजार के स्तर को पार कर लिया था, हालांकि अंत में यह इस स्तर से नीचे आ गया।


इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 67 अंक की उछाल के साथ 17,813 के स्तर पर कारोबार खत्म किया। गौरतलब है कि बीएसई का सेंसेक्स 329 अंक की तेजी के साथ 59,931 के स्तर पर खुला था। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी ने भी 97 अंक की तेजी के साथ 17,842 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बता दें कि शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को ब्रेक लग गया था। लेकिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर से रौनल लौट आई।

Share:

  • PM की सुरक्षा चूक पर नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'पंजाब में जान का खतरा बताना राज्य का अपमान'

    Fri Jan 7 , 2022
    पंजाब: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी लगातार पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस बीच पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि पंजाब में जान का खतरा बताना राज्य का अपमान है. इसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved