
इन्दौर। इधर पालक संगठनों द्वारा फीस माफी के लिए आंदोलन किया जा रहा है वहीं इंदौर शहर में एक छात्र ने स्कूल द्वारा फीस भरने के लिए लगातार दबाव बनाए जाने के बाद अपने घर में ही फांसी लगा ली।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले 15 वर्षीय हरेन्द्र पिता रणवीरसिंह गुर्जर को फांसी के फंदे से उतारकर एम वाय लाया गया। हरेन्द्र के जीजा दिलीपसिंह गुर्जर का कहना है कि वह बाम्बे हास्पिटल के समीप ग्रीन फील्ड स्कूल मेें 10वीं का छात्र था। स्कूल की प्राचार्या बीते कई दिनों से स्कूल फीस 7 हजार रुपए भरने का दबाव बनाते हुए कह रही थी कि स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। प्राचार्य ने कल तीन बार फोन लगाया, जिसके दबाव मेें आकर छात्र ने फांसी लगा ली। हरेन्द्र मूल रूप से भिंड मुरेना का रहने वाला है उसके पिता किसान है और वह जीजा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved