देश राजनीति

मायावती की योगी सरकार को सलाह, कमजोर वर्ग के लिए ये करे…..


लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनो में चार दलितों की हत्यायें चिंता का विषय है और सरकार को समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि यूपी की भाजपा सरकार में वैसे तो सर्वसमाज के लोग हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती से पीड़ित हैं किन्तु दलितों के उपर अन्याय-अत्याचार की लगातार हो रही घटनायें अति-चिन्ता की बात है। रायबरेली में पुलिस बर्बता में दलित युवक की मौत व आगरा में तीन दलित की हत्या आदि अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।

उन्होने कहा “ यूपी की इन ताजा घटनाओं के सम्बंध में सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही खासकर कमजोर वर्गों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग है। यूपी में आएदिन ऐसी दर्दनाक घटनायें यहाँ जंगलराज होने को ही साबित करती हैं।”

गौरतलब है कि सोमवार को आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में दलित दंपत्ति और उनके पुत्र के अधजले शव मकान के भीतर मिले थे वहीं रायबरेली के लालगंज इलाके में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत हो गयी थी हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये एक दिन के वेतन के तौर पर मृतक आश्रित को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है।

Share:

Next Post

आज से स्पाइस जेट शुरू करेगा कार्गो फ्लाइट, एक महीने तक होगा संचालन

Tue Sep 1 , 2020
इन्दौर।आज से पांच नए शहरों के लिए यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है, वहीं एक कार्गो फ्लाइट भी इन्दौर से शुरू की जा रही है। इसका संचालन स्पाइस जेट द्वारा किया जाएगा और फिलहाल इसे एक महीने के लिए चलाया जाएगा। अगर रिस्पांस मिलता हैं तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान इन्दौर […]