
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमटेकड़ी चौकी (Dharamtekdi Police) में कॉलेज छात्रा (College Student) से छेड़छाड़ (Molestation) की शिकायत पर कार्रवाई में लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि शिकायत देने के कई घंटे तक पुलिस ने न एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कदम उठाया. परिजनों की छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को दखल देना पड़ा.
जानकारी के अनुसार इलाके का एक युवक काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था. छात्रा के माता-पिता ने शुक्रवार दोपहर चौकी में लिखित शिकायत दी, लेकिन शाम तक भी पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. लंबे इंतजार के बाद छात्रा के पिता भावुक हो गए और रोते हुए सांसद साहू से मदद मांगी.
शिकायत मिलने के बाद सांसद बंटी साहू सीधा चौकी पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि शिकायत पर कार्रवाई क्यों टाली गई. मामले को लेकर सांसद नाराज हो गए और चौकी परिसर में धरने पर बैठने की तैयारी करने लगे. हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सांसद ने धरना नहीं दिया. पुलिस ने देर रात जानकारी दी कि छेड़छाड़ के आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है.
वहीं, शिकायत दर्ज करने में देरी के लिए चौकी प्रभारी अविनाश पारधी और स्टाफ की विभागीय जांच भी होगी. पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश पारधे ने बताया कि बीती रात गोलू उर्फ रेखन सिंह डेहेरिया के साथ नीलेश ककोड़िया, मनीष ककोड़िया और दो अन्य साथियों ने मारपीट की थी. गोलू के चेहरे पर काफी चोट आई थी. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था. बच्ची के साथ छेड़छाड़ को लेकर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved