img-fluid

EV टेक्नोलॉजी में M-Tech कर सकेंगे स्टूडेंट्स, Tata Motors देगी जॉब का अवसर

June 25, 2022


नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर निर्माता टाटा मोटर्स ने ईवी टेक्नोलॉजी में स्किल्ड मैनपावर बनाने के लिए भारत के प्रमुख संस्थान एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ हाथ मिलाया है. दोनों ने एक साझेदारी की घोषणा की है, जो उन उम्मीदवारों को एम-टेक डिग्री देगी, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं. यह कोर्स एमिटी यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैम्पस से किया जा सकेगा. इसमें डिग्री के साथ पास होने वाले स्टूडेंट्स को टाटा मोटर्स लखनऊ में अपनी प्लांट में काम करने का मौका देगी.

कोर्स में मिलेगी प्रैक्टिकल नॉलेज
EV टेक्नोलॉजी में एम-टेक कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को टेक्निकल स्किल सिखाई जाएंगी. यह न केवल ईवी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग से निपटने के लिए स्किल्ड मैनपावर को बढ़ाएगा. दो साल और चार सेमेस्टर में वाले इस कोर्स को दो भागों में पढ़ाया जाएगा. पहला हिस्सा टेक्नीकल ओरिएंटेशन होगा, जिसमें इस टेक्नोलॉजी से जुड़ी थ्योरी को पढ़ाया जाएगा. दूसरा हिस्से में प्रैक्टिकल सेशन होंगे.


स्किल डेवलपमेंट के रास्ता खोलेगी ये पार्टनरशिप
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष और सीएचआरओ रवींद्र कुमार जीपी ने कहा, “टाटा मोटर्स एक स्किल्ड मैनपावर को बनाने पर फोकस कर रही है, जो हमारे स्टेकहोल्डरों के लिए कमिटमेंट को पूरा करने में कैपेबल होगी. एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ यह पार्टनरशिप न केवल हमारे कर्मचारियों के करियर विकास, बल्कि स्किल डेवलपमेंट के लिए नए रास्ते खोलेगा. इससे भविष्य के लिए मैनपावर तैयार करने में मदद भी मिलेगी.”

छात्रों को मिलेगा नई इंडस्ट्री की स्किल सीखने का मौका
एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुनील धनेश्वर ने कहा, “हम इस सहयोगी कार्यक्रम पर टाटा मोटर्स के साथ काम करके खुश हैं. यह पारस्परिक रूप से लाभकारी पहल ज्ञान के समृद्ध आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी और छात्रों को नई इंडस्ट्री की स्किल सीखने का मौका देगी.”

सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर निर्माता है टाटा
टाटा मोटर्स वर्तमान में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में 80 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में ईवी रेस में सबसे आगे है. वर्तमान में इसके दो मॉडल Nexon EV और Tigor EV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दो इलेक्ट्रिक कारें हैं. टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन ईवी मैक्स को भी लॉन्च किया है. यह नेक्सॉन ईवी का ज्यादा पावरफुल वेरिएंट है.

Share:

  • ना नसबंदी, ना कंडोम! पुरुषों के स्पर्म पर लगाम लगा प्रेग्नेंसी रोकेगा ये तरीका

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली: अभी तक सिर्फ महिलाओं के लिए ही मार्केट में गर्भनिरोधक गोलियां मिलती थी लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक गोली बनाई हैं जो पुरुषों की सेहत को बिना नुकसान पहुंचाए पार्टनर की प्रेग्नेंसी रोकने में सफल हो सकती है. हाल ही में एक नई स्टडी में दावा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved