मुंबई (Mumbai)। एयरपोर्ट पर हमेशा एक्टर और एक्ट्रेस के कई वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक मशहूर अभिनेता धनुष (dhanush) का वीडियो वायरल हो गया है, लेकिन उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए दाढ़ी और बाल बढ़ा लिए हैं।
अभिनेता ने कैजुअल पैंट और हुडी पहन रखी थी और आंखों पर चश्मा लगा रखा था। उनके बाल और दाढ़ी भी बढ़ी हुई नजर आ रही है। उनके फैंस एयरपोर्ट पर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) का है।
इसी बीच कुछ दिनों पहले धनुष (dhanush)ने खुद अपनी फोटोज शेयर की थीं। फैंस को इसमें उनका नया लुक देखने को मिला। इस नए लुक में धनुष को पहचानना मुश्किल हो गया है। उनके फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि वह इस लुक के साथ किस फिल्म में नजर आएंगे।
30 मई 2023 1. एक चले एक खड़े फिर भी दोनों संग। उत्तर……चक्की 2. एक घर, हजार बल्ब। उत्तर…….आकाश और तारे 3. पेट है पेटू छत पर लेटूं, तार का जाल बुनाया है। उत्तर……..मखना
नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. वह बेंगलुरु में फिल्म केडी द डेविल (KD The Devil) के लिए एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. शूट के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें संजय दत्त को चोट पहुंची है. हालांकि, बताया जा रहा है […]
नई दिल्ली: मशहूर लेखक जावेद अख्तर के एक बयान को लेकर फिर विवाद छिड़ गया है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब (मुस्लिम) मर्द को एक वक्त में एक से ज्यादा पत्नी रखने का हक है तो औरतों को क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि ये बराबरी के खिलाफ है. इस बयान पर लखनऊ में […]
नई दिल्ली: कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का स्वैग छाया. रणवीर ने अपने बेबाक जवाबों से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सुहागरात का सीक्रेट हो, सेक्स प्लेलिस्ट सुनने की बात हो या वैनिटी वैन में क्विकी (quickie) होना… रणवीर सिंह ने बैंगऑन सच्चाई […]