खेल

IND vs BAN: टीम इंडिया में हुआ अचानक बड़ा बदलाव, इस स्पिनर को किया गया शामिल

नई दिल्ली: बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शनिवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा सहित तीन भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने के कारण सीरीज के अंतिम मैच से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया गया है. उम्मीद है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल भारत की अगुवाई करेंगे.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान दूसरे ओवर में अपने अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया. वह विशेषज्ञ परामर्श के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे. आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा.


इसके साथ ही तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई. कुलदीप को तनाव की चोट का पता चला है और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है. साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह सीरीज से भी बाहर हो गए. कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए संशोधित भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.

Share:

Next Post

दिल्ली प्रदूषण: SC ने नई याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसकी क्या जरूरत?

Fri Dec 9 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में एक और याचिका दायर की गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर वकील शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केंन्द्र सरकार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी सरकार को पार्टी बनाया है. […]