img-fluid

मोदीजी के लिए रेडिसन में रखा सुइट, स्टॉफ आसपास की होटलों में ठहरेगा

December 16, 2022

  • सभी फाइव स्टार होटलों में बुकिंग लगभग पूरी अधिकांश प्रवासी 7 और 8 को ही इंदौर पहुंचेंगे, बायपास की होटलों-गार्डनों में रुचि कम

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 9 को राष्ट्रपति इंदौर आ रही हैं। वैसे तो मोदी जी रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। मगर प्रोटोकॉल के चलते होटल रेडिसन में सुइट उनके बुक रहेगा और आने वाले स्टाफ के लिए आसपास की होटलों में व्यवस्था की गई है।

आने वाले प्रवासी भारतीयों के लि 37 होटलों में अभी बुकिंग की जा रही है। वहीं 16 अन्य होटल व गार्डन भी सुरक्षित रखे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक फाइव स्टार होटलों में तो लगभग बुकिंग पूरी हो गई है। अभी थ्री स्टार होटलों में कमरे बचे हैं। 60 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। वहीं बायपास की तरफ की होटलों और गार्डनों में आने वाले मेहमानों की रुचि कम है।


आयोजन स्थल के आसपास की होटलें अवश्य बुक हो गई हैं। 2600 कमरे शासन-प्रशासन ने 37 होटलों में रिजर्व करवाए थे, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग प्रवासी भारतीय खुद ही अपनी पसंद के मुताबिक कर रहे हैं, जिसके लिए कमरों के रेट भी तय कर दिए थे। फाइव स्टार कैटेगरी की होटलों में लगभग बुकिंग पूरी हो चुकी है। वहीं अन्य होटलों और गार्डनों को भी छोडऩे का अनुरोध किया गया है। संभवत: आज-कल में इस पर भी निर्णय हो जाएगा।

Share:

  • घर के पास खेल रहे बच्चे को हिप्पो ने निगला, जिंदा बचा दो साल का बच्चा

    Fri Dec 16 , 2022
    युगांडा। युगांडा में अपने घर के पास खेल रहे एक बच्चे का जीवन उस समय संकट में आ गया जब उसे एक हिप्पो (Hippo) ने जिंदा निगल लिया। हालांकि बच्चा बच गया, और किसी तरह का कोई नुकसान बच्चे को नहीं हुआ। बताया जा रही है कि एक दो साल के बच्चे को खेलते समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved