• img-fluid

    Sumona Chakravarti ने पूल में किए मजे, शेयर की तस्‍वीरें

  • June 26, 2021

    नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सुमोना सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को बताती रहती हैं कि वो अपनी लाइफ में क्या कर रही हैं. 24 जून को एक्ट्रेस का जन्मदिन था. एक्ट्रेस ने बड़े ही मजेदार ढंग से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अब उन्होंने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वो काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रही है.
    सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने फैंस को अपनी सोलो ट्रिप के बारे में जानकारी दी है. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इन दिनों उदयपुर में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो इस ट्रिप पर कितने मजे कर रही हैं.


     

    सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने तस्वीरें साझा करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी साझा किया है. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने लिखा, अगर आप बहुत नहीं भी हैं तो भी आपके पास आपके रूप में सब कुछ है. फ्रेडी बर्डी के वाक्यों ने मुझे पहली सोलो बर्थडे ट्रिप के लिए प्रेरित किया. उन सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने वक्त निकाल के कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दीं. मेरा यह जन्मदिन सूर्यास्त और पूर्णिमा का पीछा करते हुए सबसे आनंदित-हर्षित जन्मदिन था. ऐसा लगा कि जैसे मैं पानी की बच्ची हूं. सभी का शुक्रिया.
    सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने आगे लिखा, अगर आपको अपनी सांस का पता है तो आप पूरी दुनिया को जानते हैं, और मैं धीरे-धीरे अपनी सांस को जान रही हूं. इस महामारी ने जिंदगी के मायने ही बदल दिए हैं. वो कहते हैं वक्त सब ठीक कर देता है और ऐसा होता है. जैसे ये बीता है इसने मेरे बगल की जमीन को हरा कर दिया है. मुझे मेरी खामियों को अपनाना सिखा दिया है. उन्होंने मेरा हिस्सा बना दिया है और अब मैं उन्हें पसंद करने लगी हूं.
    सुमोना (Sumona Chakravarti) ने अपनी, रिसॉर्ट और अपने बर्थे केक की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी एक पूल फोटो भी शेयर की है. इस पूल फोटो में वो पूरी तरह पानी में भीखी नजर आ रही हैं. सुमोना की सभी तस्वीरें शानदार हैं.

    Share:

    मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने रोका तो कपड़े फाड़ने लगी महिला, फिर हुआ ये हाल

    Sat Jun 26 , 2021
    डेस्‍क। राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में पुलिसकर्मियों को एक बाइक सवार युवक को रोकना भारी पड़ गया। रोकने पर युवक की मां ने पुलिसकर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया और अपने कपड़े फाड़ने लगी। महिला ने पुलिस वालों को कई धमकियां भी दी। जिसके बाद हाई वोलटेज ड्रामा हो गया। इस घटना का वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved