मनोरंजन

एक्टर से बिजनेस में पैसा लगा रॉयल लाइफ जीते हैं Suniel Shetty, ऐसे मिली थी पहली फिल्म ‘बलवान’

डेस्क। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आए हुए 29 साल हो गए हैं। आज ही के दिन उनकी पहली फिल्म बलवान (Balwan) रिलीज हुई थी। कर्नाटक (Karnataka) के मुल्की में 11 अगस्त 1961 को जन्मे सुनील को एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन (businessman) भी हैं। ऐसा नहीं है कि सुनील ने अपने करियर में सिर्फ हिट फिल्में ही दी हैं उनके खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में शामिल हैं लेकिन वे अपनी फ्लॉप फिल्मों का जिम्मेदार भी खुद को मानते हैं।

फोटोशूट के दम पर मिली थी पहली फिल्म बलवान
बता दें एक फोटोशूट के दम पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को उनकी पहली फिल्म ‘बलवान’ मिली थी। बलवान में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने सबसे पहले अपनी बॉडी दिखाई थी और लोग उनको फॉलो करने लगे थे। उनकी दूसरी फिल्म ‘वक्त हमारा है’ थी। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘बॉर्डर’ समेत करीब 120 फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया है। फिल्म ‘धड़कन’ के बाद सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक ऐसे स्टार बन गए थे जो 8 करोड़ फीस लेते थे।

90 के दशक के सुपरस्टार रहे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। हालांकि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। सुनील एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनके पास कई लग्जरी बंगले, रेस्त्रां, गाड़ियां और फार्म हाउस है। सुनील की पत्नी माना भी बिजनेसवुमन हैं और अपने पति का बिजनेस में हाथ बटाती हैं।


सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने फिल्मों में आने से पहले ही 1991 में माना शेट्टी से शादी कर ली थी। सुनील और माना का करीब 8 साल तक अफेयर चला था। सुनील ने फिल्म इंडस्ट्री के अलावा होटल इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है। सुनील फिलहाल अपना ज्यादातार समय बिजनेस को देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग में आने से पहले भी वो बिजनेस ही करते थे।

सुनील की पत्नी माना की भी इंटीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर कंपनी है। माना एक एनजीओ भी चलाती हैं। साथ ही उनका एक होम डिकोर स्टोर भी है। माना अपने पति सुनील की बिजनेस मैनेजर भी हैं। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने वैसे तो फिल्मों में कई बार अमीर बिजनेसमैन का रोल प्ले किया है, लेकिन असल जिंदगी में भी उनकी कमाई किसी से कम नहीं है।

 सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अभी लंबे समय से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) 59 साल के हैं और इस उम्र में भी उन्होंने खुद को बिल्कुल फिट बना रखा है। जब सुनील को पहली फिल्म ऑफर हुई उस वक्त कोई भी हीरोइन उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी क्योंकि वो इंडस्ट्री में नए थे, बाद में दिव्या भारती उनके साथ काम करने को राजी हुईं और एक समय ऐसा आया जब अन्ना सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे।

Share:

Next Post

Jio ने ग्राहकों को दिया झटका, बंद कर दियें ये दो सस्‍ते प्रीपेड प्‍लान, अब इतने से करना होगा रिचार्ज

Sat Sep 11 , 2021
रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं लेकिन इस बार कंपनी ने अपने ग्राहकों को निराश कर दिया है। 10 सितंबर से जियो फोन नेक्स्ट की बिक्री होने वाली थी जो कि नहीं हुई। Jio Phone Next की बिक्री को कंपनी ने दिवाली तक टाल दिया है।श की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर […]