img-fluid

IPL 2021 में Mumbai Indians को लेकर Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी

March 30, 2021

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की नजर छठे खिताब पर होगी और गावस्कर की माने तो इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल काम होने वाला है। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी के आधार पर गावस्कर ने अपना प्रिडिक्शन शेयर किया है।

टी20 सीरीज में ईशान किशन ने डेब्यू मैच में पचासा जड़ा, सूर्यकुमार यादव को जैसे ही बल्लेबाजी का मौका मिला, उन्होंने भी पचासा जड़ा। हार्दिक पांड्या ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल दिखाया। गावस्कर ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस को हराना बहुत मुश्किल होगा। हमने अभी उनके खिलाड़ियों को फॉर्म में आते हुए देखा। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या। जिस तरह से उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजी की।’ इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी वनडे में पचासा के साथ डेब्यू किया।

गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं टीम इंडिया के लिए भी बहुत अहम है। मुंबई इंडियंस के जिन खिलाड़ियों ने टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, सब फॉर्म में दिखे। आपने देखा कि कुलदीप यादव की पिटाई हुई। युजवेंद्र चहल भी नहीं चले… तो देखना होगा कि ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेलना है।

Share:

  • Health tips: स्‍वस्‍थ्‍य व दुरुस्त रहना तो इन फूड्स का जरूर करें सेवन

    Tue Mar 30 , 2021
    आज के आधुनिक समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन समस्‍या जैसा हो गया है हमारें गलत खानपान की वजह से कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । दोस्‍तों सूजन आपकी सेहत के लिए अच्छा और बुरा दोनों हो सकती है। यह कभी संक्रमण से लड़ने में मदद करती है, तो कभी-कभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved