नई दिल्ली: हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal, comedian) के फैन्स को परेशान करके रख दिया. 3 दिसंबर को उनकी पत्नी सरिता पाल ने उनके गुमशुदा होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि, फिर सुनील पाल सुरक्षित मुंबई लौट आए. मुंबई लौटने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका अपहरण हो गया था. अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.
सुनील पाल की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया है. बीती रात मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए ये केस उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया गया. ये एफआईआर 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5), 3(5) के तहत दर्ज की गई है. सुनील पाल के मुताबिक ये घटना 2 दिसंबर शाम साढ़े 6 बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच की है.
सुनील पाल ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वो मेरठ में कॉमेडी शो करने गए थे तब उनका 5 से 6 लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद अपहरण करने वालों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और इस तरह से डरा कर सुनील पाल से 8 लाख रुपये की वसूली भी की.
बहरहाल, सुनील पाल 1 नवंबर को अपने घर से शो के करने के लिए रवाना हुए थे. हालांकि, 3 नवंबर तक जब वो वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी को महसूस हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने उनका फोन भी ट्राई किया, लेकिन सुनील पाल का फोन बंद आ रहा था, जिसके बाद वो शिकायत करने पुलिस के पास गई थीं. हालांकि, अब सुनील पाल सुरक्षित अपने घर में हैं. देखना होगा कि पुलिस जांच में इस मामले में क्या कुछ पता चलता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved