
भोपाल। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावासों के अधीक्षक 3 साल से ज्यादा एक ही जगह पर नहीं रह पाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ अधीक्षकों को बदलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जल्द ही अधीक्षकों का कैडर बनाने को कहा है। छात्रावास अधीक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में प्रभारी मंत्री सम्मिलित होंगे। पचमढ़ी बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि गरीब का पैसा खाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। गरीब कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओ में भ्रष्टाचार करने वालों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved