ग्वालियर । मुरार थाना क्षेत्र (Murar police station area) में बीती रात सुपरवाईजर को तेज गति से दौड़ रही लोडिंग ने कुचल दिया। घायल को चिकित्सालय (hospital) में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित चालक की पहचान कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूलत: राज कॉलोनी भिंड हाल न्यू सुरेश नगर शीतला गार्डन के पास रहने वाले राजू (55) पुत्र बलराम श्रीवास बालाजीपुरम में बन रही मल्टी में सुरवाईजर काम करते थे। शुक्रवार देर शाम राजू की अचानक तबियत खराब होने पर वह चिकित्सक के यहां पर दवा लेने जा रहे थे, तभी लालटिपारा के पास तेज गति से दौड़ रही लोडिंग क्रमांक एमपी 07 जी 6422 के चालक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।
लोडिंग की टक्कर लगने से घायल राजू को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उन्होंने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपित चालक की पहचान कर उसके खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं। मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि जिस वाहन ने राजू को कुचला है वह क्षेत्र में ईंटें ढोने का काम में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved