img-fluid

ट्रंप के खिलाफ चल रहे तीन मामले सुप्रीम कोर्ट ने किए खत्म

January 26, 2021


वाशिंगटन । अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा होने के पांच दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार और नियमों के उल्लंघन के तीन मामले खत्म कर दिए हैं। इन मामलों में से एक में व्हाइट हाउस के नजदीक होटल चलाने के लिए ट्रंप पर अमेरिकी संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। हालांकि होटल ट्रंप की कंपनी का था जिसकी जिम्मेदारी से राष्ट्रपति बनने के बाद वह अलग हो गए थे।



मामले में ट्रंप की अपील को नामंजूर करते हुए निचली अदालत ने उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत का आदेश रद कर दिया है। अर्जी में कहा गया था कि ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर सुविधाएं और उपहार लेने पर रोक के संवैधानिक प्रविधान का उल्लंघन किया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ट्रंप जब पद पर नहीं हैं तो उनसे जुड़ा यह विवाद भी खत्म हो गया है।

याचिका में वाशिंगटन के ट्रंप इंटरनेशनल होटल को लेकर ट्रंप पर आरोप लगाए गए थे। इस होटल में अक्सर अमेरिका आने वाले विदेशी नेताओं और अधिकारियों के कार्यक्रम होते थे। इससे पूर्व राष्ट्रपति के ट्रंप ऑर्गनाइजेशन को फायदा होता था। याचिका में इसी बात पर आपत्ति जताई गई है।

Share:

  • BMW's electric sedan कार जलद हो सकती है लांच, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

    Tue Jan 26 , 2021
    चार पाहिया वाहन सेक्टर में इलेक्ट्रिकरण काफी तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। इस दिशा में दुनियाभर की वाहन निर्माता कंपनियां कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू भी अपनी All-electric BMW i4 सेडान कार के ड्राइविंग डायनामिक्स के टेस्टिंग के अंतिम चरण को पूरा कर रहा है। हाल ही में टेस्टिंग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved