img-fluid

सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, सजा सस्पेंड तो अपील में पेशी की जरूरत नहीं

January 25, 2026

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि अगर किसी अभियुक्त की सजा पहले ही निलंबित कर दी गई हो और उसे जमानत दे दी गई हो, तो उससे अपीलीय कार्यवाही (Appellate Proceedings) के दौरान नियमित रूप से अदालत में मौजूद होने की मांग करना गैर जरूरी है। हरियाणा में चलन में यह व्यवस्था रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी की है।



  • सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने 19 जनवरी को कहा कि जब मामला अपील में हो और अपीलें कई बार महीनों या वर्षों तक पेंडिंग रहती हैं और कई बार सुनवाई के लिए लिस्ट होती है और किसी न किसी कारण से तारीख लग जाती, है तो ऐसी परिस्थितियों में अपीलीय कोर्ट में हर तारीख पर आरोपी की उपस्थिति को अनिवार्य करना उस पर बेमतलब का बोझ डालना है। अदालत ने कहा कि यह उचित नहीं है और न ही इससे कोई उद्देश्य पूरा होता है।

    सजा निलंबित होने के बाद भी जारी हुआ वारंट
    चेक बाउंस मामले में अपीलकर्ता को दोषी ठहराया गया था। अपील के दौरान उसकी सजा निलंबित कर जमानत दी गई। अपीलीय अदालत ने बाद में जमानत रद्द कर गैर-जमानती वॉरंट जारी किया।

    सड़क का कोई धार्मिक कैरेक्टर नहीं होता: HC
    मद्रास हाई कोर्ट ने कहा है कि सड़कों का कोई धार्मिक कैरेक्टर नहीं होता। अदालत ने सड़क पर बने ईसाई धार्मिक स्थल के खिलाफ एक्शन का निर्देश दिया। हाई कोर्ट ने 22 जनवरी को दिए आदेश में ग्रेटर चेन्नै कॉरपोरेशन को कार्रवाई जल्द पूरी करने का निर्देश दिया।

    कोर्ट ने पाया कि ढांचा एक सार्वजनिक सड़क पर था। तमिलनाडु अर्बन लोकल बॉडीज एक्ट की धारा 128 के तहत ऐसे अतिक्रमणों को हटाना नगर निगम अधिकारियों की विधायी ड्यूटी है। अदालत ने कहा कि सड़कों का कोई धार्मिक कैरेक्टर नही होता। अगर कोई स्ट्रक्चर धार्मिक हो या गैर-धार्मिक अगर वह किसी सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण है, तो आयुक्त उसे हटाने को वैधानिक रूप से बाध्य है।

    Share:

  • तीसरे दिन बॉर्डर 2 का कमाल -क्या फिल्म 100 करोड़ के लक्ष्य को छू पाएगी?

    Sun Jan 25 , 2026
    नई दिल्ली। बॉर्डर 2 रिलीज (Border 2 released)हो गई है। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स(critical acclaim) और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल(tremendous response) रहा है बल्कि बॉक्स ऑफिस (box office)पर भी फिल्म ताबड़तोड़ (massive hit)कमाई कर रही है। दूसरे दिन की कमाई में पहले दिन के मुताबिक उछाल आया है। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved