खेल

सूर्यकुमार यादव ने बनाया नया रिकार्ड, साल में छक्कों का अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

गुवाहाटी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में भारत की नई सनसनी बनकर उभरे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने अपने टी20 विश्व कप से पहले अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए गुवाहाटी में 22 गेंद में 61 रन की आतिशी पारी खेली। अपना अर्धशतक 18 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से पूरा किया। वो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।



जड़ी अर्धशतकों की हैट्रिक और बने एक हजारी यह सूर्यकुमार का लगातार तीसरा और करियर का नौवां अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में नाबाद 50 और हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन की पारी खेली थी। सूर्या ने रविवार को करियर के 33वें मुकाबले की 31वीं पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। वो सबसे कम गेंदों एक हजार टी20 रन बनाने के मामले में पहले दुनिया में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

साल में छक्कों का अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी
गुवाहाटी में 277 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और पांच छक्के जड़े। इसी के साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 50 छक्के जड़ने वाले पहले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। साल 2022 में में खेले 22 मैच की 22 पारियों में सूर्या के बल्ले से कुल 50 छक्के निकले हैं। तिरुवनंतपुरम में उन्होंने मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) का इंटरनेशनल टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके खाते में भारत के लिए खेलते हुए 33 मैच की 31 पारियों में कुल 62 छक्के हो गए हैं।

Share:

Next Post

केजरीवाल ने आईबी रिपोर्ट का दिया हवाला, बोले- AAP को गुजरात में मिल रही हैं 94-95 सीटें

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को आईबी की रिपोर्ट (IB Report) का हवाला देते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में गुजरात (Gujarat) में सरकार बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने […]