img-fluid

Sushant Singh Rajput को Drugs देने वाला Goa से गिरफ्तार

March 08, 2021

मुंबई। नारकोटिक्स क्रंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने वाले पेडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक एनसीबी ने बॉलिवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स मुहैया कराने वाले व्यक्ति सहित तीन लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया है।’


इससे पहले एनसीबी ने खुलासा किया था कि जांच एजेंसी के अधिकारी गोवा के कुछ स्थानों पर छापेमारी कर रहे थे और उन्होंने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया और कुछ ड्रग पेडलर को पकड़ा है। यह भी बताया गया है कि पेडलर्स और ड्रग्स को कब्जे में ले लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया हमने पणजी के मिरामार से एक महाराज शाह और दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर उस चैट को एनसीबी को सौंप दिया था, जिनमें ड्रग्स का जिक्र किया गया था। इसके बाद से एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है। एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था लेकिन एक महीने बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था।

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे। इस मामले में पहले मुंबई पुलिस ने जांच की फिर बाद में इस केस की जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में ईडी और एनसीबी जैसी जांच एजेंसी ने भी जांच की।

Share:

  • मुख्यमंत्री शिवराज ने सपत्निक Didi Cafe में लिया स्वादिष्ट भोजन का आनंद

    Mon Mar 8 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर सोमवार को भोपाल में जिला पंचायत स्थित दीदी कैफे (Didi Cafe) पहुंचे। यहां आस्था स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विशेष स्वरुचि भोजन बनाया गया, इस पर मुख्यमंत्री ने भोजन करने की इच्छा जाहिर की तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved