देश

पूरी प्रॉपर्टी छोटे बेटे को दे देगी, इस शक में बड़े बेटे ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला

साहिबगंज: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज जिले (Sahibganj district) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी बेटों (Kalyugi sons) ने अपने बुजुर्ग मां (old mother) को मौत (Death) के घाट उतार दिया. दरअसल, 73 साल की बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के छोटे बेटे के साथ रहने के कारण बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा हमेशा चिड़ा रहता था, उसे शक था कि उसकी मां जमीन के बंटवारे में उसके भाई कुछ उससे ज्यादा हिस्सा देगी. इसी बीच गुस्से में आकर बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा ने बेरहमी से लाठी से पीट-पीटकर अपने बुजुर्ग मां को पीट पीटकर मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

दरअसल, ये घटना साहिबगंज जिले के जीरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के तहत लोहंडा गांव की है. जहां की रहने वाली 73 साल की बुजुर्ग महिला एतवारी मोसमात अपने छोटे बेटे सोमा मुंडा के साथ रहती थी , बुजुर्ग मां के छोटे बेटे के साथ रहने के कारण बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा हमेशा चिड़ा रहता था, उसे शक था कि उसकी मां जमीन के बंटवारे में उसके भाई कुछ उससे ज्यादा हिस्सा देगी. इसको लेकर अक्सर वह अपनी बुजुर्ग मां और छोटे भाई से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा किया करता था.


इस दौरान गुरुवार की शाम बुजुर्ग महिला एतवारी जब अपने खेत से मवेशियों को चढ़ा कर लौट रही थी. इस बीच महिला के बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा (Govardhan Munda) और उसकी पुत्रवधू सामरी देवी (daughter-in-law Samari Devi) महिला से जमीन में हिस्सेदारी और बंटवारा करने की मांग करने लगे. इसे लेकर बुजुर्ग महिला और उसके बड़े बेटे में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इस बीच गुस्से में आकर बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा ने बेरहमी से लाठी से पीट-पीटकर अपनी बुजुर्ग मां एतवारी मोसमात की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि, इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति पत्नी घटनास्थल से फरार हो गए.

आरोपी बेटे और बहू को पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं, बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की सूचना ग्रामीणों और उसके परिजनों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.इसी दौरान मृतक के छोटे बेटे सोमा मुंडा और ग्रामीणों ने बताया कि बड़े बेटे और उसकी पत्नी ने जमीन बंटवारे के विवाद के लिए वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा और उसकी पत्नी समरी देवी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Share:

Next Post

मानस के नाम पर यूपी में घमासान, अखिलेश ने मुद्दा बनाकर बढ़ाईं मायावती की मुश्किलें

Sat Feb 4 , 2023
लखनऊ: मायावती (mayawati) सपा के मुस्लिम वोटरों (muslim voters) को अपनी ओर खींचने के लिए जुगत में थीं और उधर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मानस की चौपाइयों (quadrupeds of mind) के जरिए शूद्रों (Shudras) के अपमान का सवाल उठाकर बसपा (BSP) के दलित समर्थकों (dalit supporters) को लुभाने की कोशिशें शुरू कर दीं. फौरन […]