जबलपुर। खमरिया थानांतर्गत (under khamaria police station) ग्राम घाना के गोकुलनगरी निवासी सस्पेंड होमगार्ड कर्मी (suspended home guard personnel) ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पाण्डेय ने बताया कि ग्राम घाना के गोकुलनगरी निवासी राजकुमार पासी (38) होमगार्ड कर्मी था। जो जबलपुर में ही पदस्थ था और सस्पेंड होने के कारण तनाव में था। रविवार रात उसके घर में परिवार के सदस्य नहीं थे। तभी होमगार्ड कर्मी ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।
पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर राजकुमार को फंदे से उतारा तब तक होमगार्ड कर्मी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आत्महत्या का मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved